चंदवारा। चंदवारा थाना अंतर्गत आरागारो दिलावर चौक एवं एसबीआइ गोदाम के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर का ऑटो कोडरमा स्टेशन से सवारी उठाकर महतो आहार होते हुए भोंडो की ओर जा रहा थी। तभी एसबीआइ गोदाम के समीप अचानक तीखे मोड़ के कारण ड्राइवर का नियंत्रण खो जाने से ऑटो पलट गयी। जिसमें सवार एक व्यक्ति का मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। चंदवारा थाना को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कन्हैया सिंह, एएसआइ सुबोध ओझा, सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वाहन को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। शव की पहचान मोहम्मद वारिक, पिता इजरायल उम्र 55 ग्राम, सेलहारा, थाना चौपारण जिला हजारीबाग के रूप में की गई है। बताया जाता है कि यह व्यक्ति मुंबई से अपने ससुराल लौट रहा था।