रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र में हुए हाल के दिनों में घटनाओं का रांची पुलिस ने खुलासा कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से देसी कट्टा और रिवाल्वर बरामद किया गया। चारों आरोपियों ने पूछताछ के बाद नौ कांडों में शामिल होने की बात कबूली। फिलहाल आरोपियों को रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गयी।
चेकिंग के दौरान पकड़े गये आरोपी
रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे एसएसपी को सूचना मिली जिसके बाद एसपी ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में शामिल नगड़ी थाना प्रभारी, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान मदर डेयरी स्थित रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे और गाड़ियों की चेकिंग करने लगे। इसी दौरान लाल रंग की सीबीजेड और सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार चार लड़के पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। आरोपियों के भागने की कोशिश करने के दौरान वहां मौजूद पुलिस टीम के सदस्यों ने चारों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इनके पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल, हथियार एवं गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का लंबा इतिहास रहा है। पूर्व में भी ये हत्या, लूट, रंगदारी जैसे गंभीर कांडों को अंजाम दे चुके हैं।
छापेमारी में गिरफ्तारी
20 वर्षीय विशाल शर्मा, सुखदेव नगर निवासी, रांची
29 वर्षीय राजकुमार उरांव, नरकोपी निवासी, रांची
20 वर्षीय अमर धनवार उर्फ मेड्डी, सुखदेवनगर निवासी, रांची
शकिल उर्फ बुलू, नगड़ी निवासी, रांची
छापेमारी में बरामदगी
दो देशी कट्टा (.315 बोर का)
एक देसी रिवॉल्वर (छह राउंड)
तीन .315 का जिंदा कारतूस
तीन 7.65 एमएम का कारतूस
एक चोरी की लाल रंग की सीबीजेड मोटरसाइकिल
एक चोरी की सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल
करतपा में एफसीआई ठेकेदार के स्टाफ से लूटा गया दो मोबाइल।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
नगड़ी थाना क्षेत्र में रेलवे पिस्का साइडिंग में काम करने वाले बाबू खान नाम के व्यक्ति की हत्या।
नगड़ी थाना क्षेत्र में नया सराय पुनदाग रोड स्थित पुल के पास एक फौजी से मोटरसाइकिल लूट।
नगड़ी थाना क्षेत्र में लालगुटूवा पुल से पास से दो लड़कों से डीएसएलआर कैमरा की लूट।
नगड़ी थाना क्षेत्र में लालगुटूवा स्थित कालू उरांव के किराए के मकान में रौशन मिर्धा नाम के व्यक्ति की हत्या करना।
नगड़ी थाना क्षेत्र में लालगुटूवा स्थित फार्म हाउस में उमेश गंझू उर्फ चुंडी एवं शमशाद की हत्या।
दिसंबर 2017 के आसपास लालगुटूवा से पुदांग जाने वाले रास्ते में फॉरेस्ट विभाग के बाउंड्री के पास व्यक्ति से स्कूटी की लूट।
लगभग एक साल पहले बेड़ो थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 35 हजार रुपए की लूट।
एक साल पहले पुनई उरांव के कहने पर विशाल शर्मा, पुनित उरांव उर्फ पुनई उरांव, आकाश सिंह उर्फ आईलेक्स उर्फ गोलू, देवनारायण उरांव, राजकुमार उरांव, खूंटी एवं गड़गांव से आए कुछ लड़कों के साथ मिलकर ओरमांझी स्थित दो क्रेशर में आग लगाई।