धनबाद। झारखंड में बंद पड़े धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर फिर से ट्रेनें दौड़ने की संभावना बढ़ गयी है। एक साल से भी अधिक समय से बंद इस रेल लाइन का डीआरएम ने निरीक्षण किया है। आने वाले 15 नवंबर को अब सीआरएस इसका ऩिरीक्षण करेंगे। कतरास-निचितपुर के बीच रेल मंत्रालय ने मेमो ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जिसके बाद लिंक ट्रेनों के जरिए लोग रांची तक यात्रा कर सकेंगे।
कतरास पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल मिश्रा ने निचितपुर से कतरास तक रेल लाइन का ट्रॉली से निरीक्षण करने के बाद स्थानीय पत्रकारों एवं डीसी रेल लाइन को लेकर पिछले डेढ़ साल से आंदोलन कर रहे लोगों को बताया कि आने वाले 15 नवंबर को पूर्व मध्य रेलवे के सीआरएस (चीफ़ रेलवे सेफ़्टी ऑफिसर) भी इस रेल लाइन का निरीक्षण करने आएंगे। उसके बाद रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन दौड़ेने लगेगी।
उन्होंने बताया कि कम से कम एक मेमो ट्रेन कतरास से रांची तक जाएगी। इसके माध्यम से कतरास के लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सुबह कतरास से रांची के लिए और शाम को रांची से कतरास पहुंचने के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर लिंक ट्रेनों का संचालन दिसंबर में चालू हो सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। आपको बता दें कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन भूमिगत आग व भू-धसान के कारण 15 जून 2017 से बंद है. इसकी वजह से इस रूट पर चलने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।