रांची। रांची प्रेस क्लब ने गुरुवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान मोरहाबादी मैदान में आयोजित पारा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर लेनेवाले छायाकारों-पत्रकारों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की घटना की निंदा की है। कहा है कि तस्वीर लेने के कारण कैमरामैन बैजनाथ महतो, फोटोग्राफर सह रांची प्रेस क्लब की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य पिंटू दूबे, फोटोग्राफर विनय मुर्मू, मुकेश भट्ट, संवाददाता राजेश तिवारी, इमरान एवं कमलेश सहित दर्जनों पत्रकारों को पीटने एवं कैमरा तोड़े जाने की घटना की रांची प्रेस क्लब घोर निंदा करता है।
इस संबंध में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब में बैठक बुलायी गयी है। प्रेस क्लब के महासचिव शंभूनाथ चौधरी ने कहा है कि प्रेस के साथियों प्रेस क्लब आइये, हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। निंदा करने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, महासचिव शंभू नाथ चौधरी, संयुक्त सचिव आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य गिरिजा शंकर ओझा, अमित अखौरी, चंचल भट्टाचार्य, प्रशांत सिंह, सत्यप्रकाश पाठक, जयशंकर, सोहन सिंह, आसिया नाजली एवं संजय रंजन शामिल हैं।