इस्लामाबाद: पड़ोसी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले के बीच, पाकिस्तान में ईद मिलाद उन नबी के जश्न के दौरान आतंकी हमलों को रोकने के लिए अधिकारियों ने सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद रखे। इस कारण देश के प्रमुख शहरों में बुधवार को मोबाइल फोन सेवाएं ठप्प रहीं। अफगानिस्तान के काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर धर्मगुरु थे। वहीं इंटरनैट सेवाएं उपलब्ध तो रहीं लेकिन इनमें बीच-बीच में तकनीकी दिक्कतें आती रहीं।