रांची। पारा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम 25 नवंबर से शुरू होगा। पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम के तहत सत्ता पक्ष के विधायकों, सांसदों व मंत्रियों के आवास के पास प्रदर्शन किया जाना है।
40 से अधिक पुलिस पदाधिकारी तैनात
डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्तादेश जारी करते हुए 40 से अधिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी है। 40 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व 500 से अधिक पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। किसी स्थिति से निपटने के लिए थानावार क्यूआरटी बाइक दस्ता तैयार किया गया है। शहर के 13 थानों में इस दस्ते को प्रतिनियुक्त किया गया है। विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में सदर एसडीओ गरिमा सिंह और सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी होंगी।
स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक स्थल पर विशेष नजर
डीसी-एसएसपी ने सभी गश्ती मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश दिया है कि अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस, छात्रावास, मार्केट कांप्लेक्स व पेट्रोल पंपों पर चौकसी बरतेंगे और गतिशील रहेंगे। इसके अलावा सभी को मोबाइल ऑफ नहीं रखने का विशेष निर्देश दिया गया है।
इन स्थानों पर बैरिकेडिंग
पारा शिक्षकों के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के छह जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। इसमें जाकिर हुसैन पार्क, राजकीय अतिथिशाला, सिदो-कान्हू पार्क, जज कॉलोनी व रणधीर वर्मा चौक शामिल हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास के पश्चिमी भाग, उपसभापति के आवास, विधानसभा अध्यक्ष के आवास, राज्यसभा सांसद के आवास के अलावा सभी मंत्रियों व विधायकों के आवास के समक्ष भी मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया है। बीडीओ-सीओ और थाना प्रभारी से कहा गया है कि समन्वय से काम करें।
सात पारा शिक्षकों को भेजा गया जेल
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चडरी स्थित अानंद होटल से छह और लालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार एक पारा शिक्षक को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल भेजे गए पारा शिक्षकों में बजरंग प्रसाद, विकास कुमार यादव, प्रदुमन कुमार सिंह उर्फ शिंटू सिंह, मोहन कुमार मंडल, संजय कुमार दूबे, ऋषिकेश पाठक और प्रमोद कुमार महतो का नाम शामिल है। जेल भेजे गए पारा शिक्षकों का पुलिस एक सप्ताह से तलाश कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर सभी को आनंद होटल के एक कमरे से गिरफ्तार किया गया था।