रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को अरगोड़ा तालाब में स्थापित सूर्य मंदिर का उद्घाटन किया। यह पहला तालाब है जहां गोल्डन कलर का रथनुमा सूर्य मंदिर बनाया गया है। भगवान भुवन भास्कर की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। मंदिर का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक साल में अरगोड़ा तालाब को राज्य का मॉडल तालाब बनाएंगे।
रांची के सभी जलाशयों का जीर्णोद्धार कराने पर काम कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हटिया विधायक और नगर निगम के सहयोग से तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा। चारों ओर छठ घाट का निर्माण होगा, ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ में लाखों श्रद्धालु जलाशयों पर उमड़ते हैं। इसलिए रांची के सभी जलाशयों का जीर्णोद्धार कराने पर सरकार काम कर रही है। उन्होंने लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए राज्यवासियों के कल्याण की कामना की। इससे पहले अरगोड़ा छठ पूजा समिति की ओर से सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान के साथ की गई। मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, प्रकाश साहू, सुनील साहू, राजकुमार सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
वेल्लोर के गोल्डन टेंपल की तर्ज पर बना है सूर्य मंदिर
अरगोड़ा तालाब में स्थापित सूर्य मंदिर को तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित गोल्डर टेंपल की तर्ज पर विकसित किया गया है। ओडिशा के कलाकारों ने करीब डेढ़ वर्ष में मंदिर और सूर्य भगवान की प्रतिमा बनाई है। मंदिर और प्रतिमा के निर्माण में करीब 11 लाख रुपए खर्च हुए हैं। अरगोड़ा ग्राम के लोगों ने दान देकर खर्च का वहन किया है। गोल्डन कलर के रथ को खींचते हुए सात अश्व को देखकर लगता है पानी की धार में रथ उतर रहा है। रथ पर स्थापित सूर्य भगवान की प्रतिमा तालाब की सुंदरता में चार चांद लगाती है।