रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चडरी स्थित बादल गैरेज में सोमवार की देर रात एक युवक की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चडरी निवासी राजू तिर्की उर्फ रावण के रूप में की गई है। राजू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह तीन साल पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।
अपराधियों के बारे में पता लगाने में जुटी पुलिस
गैरेज में युवक के शव मिलने की सूचना के बाद लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
गैरेज में ही रहता था राजू
पिछले कई माह से राजू, बादल गैरेज में ही काम कर रहा था और रात में वह वहीं सो जाता था। राजू के परिवार में और कोई नहीं है। राजू की एक बहन है, जिसने कुछ वर्ष पहले शादी कर ली है। वह कहां रहती है, किसी को जानकारी नहीं है। पुलिस बहन के बारे में भी जानकारी जुटाकर उसे सूचना देने का प्रयास कर रही है।