नयी दिल्ली। भारत ने तीन टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को छह विकेट से जीत लिया। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले को जीत भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने पिछली नौ सीरीज से चले आ रहे अपराजेय क्रम को जारी रखा। पिछली 10 सीरीज में भारत 8 जीता और 2 ड्रॉ रही हैं। विदेश में यह लगातार छठी सीरीज है, जिसमें टीम इंडिया हारी नहीं है। तीसरे टी-20 में आॅस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। डी आर्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये। भारत के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार विकेट लिए। 165 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 61 और दिनेश कार्तिक 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शिखर धवन को मैन आॅफ द सीरीज और क्रुणाल पंड्या को मैन आॅफ द मैच अवॉर्ड मिला।
धवन-रोहित ने दी भारत को तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत तेज रही। दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 5.3 में ही 67 रन बना दिये। शिखर धवन 22 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाये। धवन के मिशेल स्टार्क ने एलबीडबल्यू आउट किया। एडम जम्पा ने सातवें ओवर में रोहित शर्मा (23 रन) को बोल्ड कर दिया। लोकेश राहुल (14) रन बनाकर मैक्सवेल और ऋषभ पंत (0) बनाकर एंड्रयू टाय की गेंद पर आउट हुए।
- कोहली ने 61 रन बनाये, दिनेश कार्तिक के साथ 5वें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की
- आॅस्ट्रेलिया ने पहले 164 रन बनाये, भारत ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया
- भारतीय टीम सितंबर 2017 से कोई सीरीज नहीं हारी, आठ जीती और दो ड्रॉ करायी
आॅस्ट्रेलिया 168/4 (20 ओवर)
बल्लेबाजी रन गेंद 4 6
डी आर्सी शॉर्ट एलबीडबल्यू बो. क्रुणाल 33 29 05 0
एरॉन फिंच कै. क्रुणाल बो. कुलदीप 28 23 04 0
ग्लेन मैक्सवेल कै. रोहित बो. क्रुणाल 13 16 02 0
बेन मैकडरमॉट एलबीडबल्यू बो. क्रुणाल 00 01 00 0
एलेक्स कैरी कै. कोहली बो. क्रुणाल 27 19 04 0
क्रिस लिन रन आउट (बुमराह) 13 10 01 4
मार्कस स्टोइनिस नॉट आउट 25 15 03 5
नाथन कुल्टर नाइल नॉट आउट 13 07 02 5
एक्स्ट्रा : 12, विकेट पतन : 1-68, 2-73, 3-73, 4-90, 5-119, 6-131
गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार 4-0-33-0, खलील अहमद 4-0-35-0, जसप्रीत बुमराह 4-0-38-0, कुलदीप यादव 4-0-19-1, रोस्टन चेज 26-1-137-1, क्रुणाल पंड्या 4-0-36-4
भारत 168/6 (19.4 ओवर)
बल्लेबाजी रन गेंद 4 6
रोहित शर्मा बो. जम्पा 23 16 1 2
शिखर धवन एलबीडबल्यू बो. स्टार्क 41 22 6 2
विराट कोहली नॉट आउट 61 41 4 2
राहुल कै. कुल्टर नाइल बो. मैक्सवेल 14 20 0 1
ऋषभ पंत कै. कैरी बो. टाय 00 01 0 0
दिनेश कार्तिक नॉट आउट 22 18 1 1
एक्स्ट्रा : 7, विकेट पतन : 1-67, 2-67, 3-108, 4-108, गेंदबाजी : मिशेल स्टार्क 4-0-26-1, कुल्टर नाइल 3-0-40-0, मार्कस स्टोइनिस 1-0-22-0, एडम जम्पा 4-1-22-1, एंड्रयू टाय 3.4-0-32-1