रांची। झारखंड का 18वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया जा रहा है। मोरहाबादी मैदान में दोपहर 12 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कई कार्यक्रम होंगे। इससे पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर उनकी समाधि स्थल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
झारखंड को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा
राज्य गठन के 18 वर्ष होने के मौके पर झारखंड को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा। मौके पर दो हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। भवन निर्माण निगम, नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग से जुड़ी करीब 1100 करोड़ रुपये की दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। कार्यक्रम स्थल पर आने वालों को गहन जांच के बाद ही इंट्री मिलेगी। सुरक्षा कारणों को लेकर 11 ड्रॉप गेट बनाये गये हैं।
मोरहाबादी के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी
स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर राजधानी रांची को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मोरहाबादी के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। बच्चों के मनोरंजन के लिए तितली, जिराफ, हाथी के इलेक्ट्रिक कटआउट्स लगाए गए हैं, जिसमें लाइटिंग की कलाकृति देखते ही बन रही है। शहर की सभी प्रमुख सड़कों में लगे बिजली खंभे पर रंग-बिरंगी लाइट लगायी गयी है।
रिम्स मेडिकल टीम की तैनाती, कार्डियक एंबुलेंस भी रहेगी
स्थापना दिवस समारोह के दौरान मोरहाबादी में रिम्स की मेडिकल टीम भी तैनात की गयी है। कार्डियक एंबुलेंस भी रहेगी। इसमें जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन, स्ट्रेचर सहित अन्य सुविधाएं होंगी। सरकार की ओर से मेडिकल टीम की मांग की गई थी, ताकि किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी होने पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके। शहर के सभी प्रमुख सरकारी व निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
इन जगहों पर ड्रॉप गेट
एसएसपी आवास के बगल में, शिबू सोरेन के आवास के पास, ट्रांसफॉर्मर मोड़ के पास, पंचम सिंह आवास मोड़, स्टेट गेस्ट हाउस के पास, एटीआई मोड़, सिदो-कान्हू पार्क और रोड कंस्ट्रक्शन कार्यालय समेत तीन अन्य जगह।
नयी शुरुआत
-24 घंटे साफ और शुद्ध पानी पिलाने की पहल
-156 करोड़ रुपए से चास वाटर सप्लाई स्कीम शुरू की जाएगी।
65 करोड़ रुपए की लागत से चतरा वाटर सप्लाई की शुरुआत की जाएगी।
-35 करोड़ से मझिआंव वाटर सप्लाई शुरू होगी।
-53 करोड़ रु.की लागत से राजमहल सीवरेज प्रोजेक्ट की ऑनलाइन शुरुआत होगी।
सुरक्षा व्यवस्था 51 मजिस्ट्रेट और 4 हजार पुलिसबल तैनात
कार्यक्रम स्थल को तीन जोन और चार सब-जोन में बांटा गया है। साथ ही 51 मजिस्ट्रेट और 4000 पुलिसबलों को तैनात किया गया है। बिरसा समाधि स्थल और बिरसा चौक पर भी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पार्किंग : बिना पास वाले वाहनों की पार्किंग आर्मी मैदान के पास
समारोह में हजारों लोगों के आने की संभावना है। इसे देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास सात पार्किंग स्पॉट बनाए गए हैं। मुख्य स्टेज के पीछे वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग होगी। बाहर से आने वाले बड़े-छोटे वाहनों की पार्किंग टीआरआई के सामने होगी। आर्मी मैदान के पास स्थित मंदिर के बगल में आम लोग बिना पास वाले वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं। रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान के पास टीओपी के बगल में पास वाले वाहनों की पार्किंग होगी। फुटबॉल स्टेडियम के तीन तरफ जहां खाली स्थान हैं, वहां भी छोटे वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी।
इन जगहों पर करें गाड़ियों की पार्किंग
-नारंगी पास युक्त वाहन एसएसपी आवास से होकर डीसी आवास के सामने होते हुए राजकीय अतिथिशाला के सामने से कार्यक्रम स्थल के पीछे बने पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।
-हरा पास वाले वाहन करमटोली चौक से मोरहाबादी होते हुए कार्यक्रम स्थल आयेंगे और फुटबाॅल स्टेडियम के बीच के पार्क वाहन पार्क करेंगे।
-गुमला, खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा की ओर आने वाली विशेष बसे रांची कॉलेज फुटबाल मैदान में पार्क होगी। ये बसे रिंग रोड होते हुई काठीटांड़, तिलता चौक होते हुए रिंग रोड पकड़ेगी और लॉ यूनिवर्सिटी चौक से कांके रोड में प्रवेश करेगी।
-लोहरदगा, पलामू, लातेहार, चतरा, गढ़वा की ओर से आने वाली विशेष बसे काठीटांड़, तिलता चौक होते हुए रिंग रोड पकड़ेगी और लॉ यूनिवर्सिटी चौक से कांके रोड में प्रवेश करते हुए राम मंदिर होते हुए सिदो कान्हू पार्क के सामने से होकर रांची कॉलेज फुटबॉल मैदान में आकर पार्क होगी।
-रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो से आने वाली विशेष बसे बूंटी मोड़ से होकर बरियातू से करमटोली चौक आयेगी। वहां जनजातीय शोध संस्थान के पास बसे पार्क होगी।