- विधायक ढुल्लू महतो का करीबी है भाजपा नेता
धनबाद। ब्यूटी पार्लर चलाने वाली 39 वर्षीय महिला ने शहर के एक भाजपा नेता अयोध्या ठाकुर पर शारीरिक शोषण के प्रयास का आरोप लगाया है। अयोध्या ठाकुर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी बताये जाते हैं। पीड़िता का आरोप है कि पिछले एक साल से आरोपी उसका मानसिक शोषण कर रहा था। इस संबंध में उसने पहले 30 अक्टूबर को आॅनलाइन केस दर्ज कराया था। कोई कार्रवाई न होता देख पीड़िता ने सात नवंबर को कतरास थाने में केस दर्ज कराया। उसने अयोध्या ठाकुर पर पति को जान से मार देने की धमकी का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ 30 अक्टूबर को आॅनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी थी। यह प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कर ली गयी है।
आरोपी से पीड़िता ने सूद पर लिये थे 50 हजार रुपये
पीड़िता द्वारा पुलिस को की गयी शिकायत में कहा गया है कि चार वर्ष पूर्व व्यवसाय के लिए अयोध्या ठाकुर से पचास हजार रुपये पांच प्रतिशत ब्याज पर लिया था। इसका ब्याज प्रतिमाह ढाई हजार रुपये उसको दे रहे हैं। इस दौरान आरोपी ने दो चेक भी लिया था। पीड़िता ने कहा कि पिछले एक साल से आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहा है।
क्या कहना है पीड़िता का
पीड़िता ने कहा कि वे हर माह 2500 रुपये आरोपी को देती आ रही हैं। इसके बावजूद पति की अनुपस्थिति में मेरे पास आकर अश्लील बातें करता है और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव देता है। आरोपी पिछले एक साल से ऐसा कर रहा है। इस दौरान उसने मेरे पति की हत्या करा देने की धमकी भी दी। उसने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। इसलिए जो मैं कहता हूं करो। तुम्हें मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना होगा। पीड़िता ने कहा कि धमकी के बाद मैं डर गयी और डिप्रेशन में रहने लगी। पति के पूछने पर उसने सारी बात बतायी। इसके बाद महिला का पति अयोध्या ठाकुर के पास गया और पैसे लौटाने की बात कही। उसने कहा कि मेरा चेक और स्टॉम्प पेपर वापस कर दो। इसके बाद भी आरोपी टाल-मटोल करता रहा।
30 अक्टूबर को महिला की दुकान पर पहुंचा आरोपी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी 30 अक्टूबर को उसकी दुकान पर पहुंचा और 10 लाख रुपये की मांग करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट भी की। इसके बाद महिला ने आॅनलाइन शिकायत दर्ज करायी।