हजारीबाग/इटखोरी। झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को हजारीबाग में थे। यहां हजारीबाग परिसदन में उन्होंने दलित मोर्चा के बुद्धिजीवी वर्ग की बैठक की। इसके बाद इटखोरी में पार्टी द्वारा आयोजित पोल खोल-हल्ला बोल कार्यक्रम में सरकार पर सीधा प्रहार किया। यहां जनसभा में उन्होंने कहा कि विधायकों को खरीद कर बनी यह सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है। जितनी घोषणाएं हुईं, एक भी धरातल पर नहीं उतरी। कहा कि ऐसे विधायकों की पोल अब खुलने लगी है।
दलित समाज को अधिकार से वंचित कर रही है सरकार
इससे पहले हजारीबाग में हुई बैठक में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दबे कुचले दलित समाज के विकास के लिए समाज को एकजुट करने की जरूरत है। समाज के लोगों का आह्वान किया कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी से प्रेरित होकर लोगों को जागरूक करें। भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गरीब दलित समाज के हक और अधिकार को एक्ट में संशोधन कर छीनने का प्रयास कर रही है। दलितों के खिलाफ हो रही साजिश झाविमो कभी सफल नहीं होने देगा।