बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की दर्दनाक हो गई। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा श्री डूंगरगढ़ के नजदीक नैशनल हाइवे 11 पर हुआ, जहां एक टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस राजस्थान परिवहन निगम की थी या प्राइवेट।

घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर जोधासर और सेरूणा गांव के बीच यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी एक बस सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गई। उन्होंने कहा कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। घायलों को बीकानेर और आसपास के अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बीकानेर से जयपुर जा रही थी और टक्कर के बाद उसमें आग लग गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version