New Delhi : देश के सबसे चर्चित केस राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है। 5 सदस्यीय संविधान पीठ सुबह साढ़े 10 बजे से अपना फैसला पढ़ना शुरू करेगी। इस बेहद संवेदनशील मामले को देखते हुए देशभर में पुलिस अलर्ट पर है।

हाइलाइट्स
>>अयोध्या पर फैसले को देखते हुए एहतियातन दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आसपास धारा-144 लगाई गई। (रिपोर्ट- विशाल आनंद शर्मा)

>>अयोध्या विवाद पर फैसले के मद्देनजर राजस्थान के जैसलमेर में 30 नवंबर तक धारा-144 लगाई गई।

>>विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और महासचिव मिलिंद परिंदे दोपहर 2.30 बजे अयोध्या विवाद पर फैसले के मद्देनजर नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

>>यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने फैसले से पहले ट्वीट करके कहा- ‘फ़ैसले को जीत और हार के भाव से न लें आपसी सौहार्द शांति एकता बनाए रखें फ़ैसले का आदर और स्वागत करें।’

>>अयोध्या विवाद पर सुप्रीम फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ‘हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं सभी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’

>>हम सभी देशवासी संविधान को मानने वाले हैं और हमारे देश में न्याय की सबसे बड़ी संस्था सुप्रीम कोर्ट है। इसलिए हम सभी लोगों को फर्ज है कि हम कोर्ट के निर्णय के सम्मान करें।
– योगगुरु बाबा रामदेव

>>पूर्वी यूपी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या विवाद पर फैसले के मद्देनजर देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, और आपसी प्रेम बनाए रखने की अपील की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version