रांची। विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने का फैसला कर चुके झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को साफ कह दिया कि महागठबंधन का चैप्टर अब क्लोज हो गया है। पार्टी की चुनाव समिति और जिला प्रभारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी का किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने परिवर्तन का फैसला कर लिया है। पार्टी ने पहले भाजपा को रोकने के लिए विपक्षी महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया था, लेकिन ताजा राजनीतिक स्थिति में इस गठबंधन का कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि झाविमो प्रत्याशियों की पहली सूची 10 नवंबर तक जारी कर दी जायेगी।
Previous Articleहेमंत के अड़ियल रवैये से छिटक रहे हैं विपक्षी दल
Next Article झामुमो में क्राइसिस मैनेजमेंट शुरू
Related Posts
Add A Comment