अजय शर्मा
रांची। जिस महकमा को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की जवाबदेही हो और उसे ही विधि व्यवस्था बनाये रखने की भी जिम्मेदारी हो। उसी पुलिस विभाग के एक अधिकारी को जब खुद परीक्षा देनी पड़ती है, तो वह चोरी करते पकड़ा जाता है। परीक्षा में चोरी करने के आरोप में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी के विरुद्ध जांच के आदेश दिये गये हैं। अभी संबंधित डीएसपी ओमप्रकाश बालूमाथ में एसडीपीओ हैं।

क्या है अनुशंसा
डीएसपी के विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच के आदेश दिये गये हैं। पूरे मामले की जांच रिटायर अधिकारी कामेश्वर कुमार करेंगे। एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएसपी के विरुद्ध कार्रवाई होनी तय है।

क्या है मामला
ओमप्रकाश जब कोडरमा में एसडीपीओ थे, उस समय विभागीय परीक्षा में शामिल होने रांची आये थे। सहायक केंद्राधीक्षक ने उन्हें हिंदी की परीक्षा में मोबाइल के व्हाट्सएप के जरिये चोरी करते पकड़ा था। सहायक केंद्राधीक्षक ने इस संबंध में राजस्व पर्षद के सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। राजपत्रित पदाधिकारियों की प्रथम अर्द्धवार्षिक परीक्षा जनजातीय भाषा की थी। वर्ष 2018 के अक्टूबर माह में यह परीक्षा हुई थी। ओमप्रकाश पर आरोप है कि हिंदी की परीक्षा में वे चोरी कर रहे थे। उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया था। उनका रोल नंबर 14010005 था। साक्ष्य के रूप में जब्त मोबाइल, उत्तर पुस्तिका और प्रवेश पत्र को संलग्न कर उनके विरुद्ध रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में भी की गयी थी। अब वही फाइल खोल दी गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version