इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सोमवार को सतह से सतह तक मार करने में सक्षम शाहीन-1 मिसाइल का सफल परिक्षण किया। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता 650 किलोमीटर है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सेना प्रवक्ता ने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण पाकिस्तानी सेना के स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड ने किया है। इस मिसाइल को हत्फ-4 के नाम से भी जाना जाता है।
गफूर ने मिसाइल का एक विडियो पोस्ट कर कहा कि इस मिसाइल के परीक्षण का उद्देश्य पाकिस्तानी सेना के रणनीतिक कमांड की ऑपरेशनल तैयारियों को परखना था। उन्होंने कहा कि इसके जरिए पाकिस्तान की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध क्षमता को जांचा गया है। पाकिस्तान की इस मिसाइल के दायरे में भारत के लगभग सभी इलाके आएंगे। पाकिस्तान ने यह मिसाइल परीक्षण कहां किया है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।