रांची। सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय राजनीति और इतिहास के वह पुरोधा हैं, जिन्हें युगों-युगों तक याद किया जायेगा। उनका व्यक्तित्व विराट था और उनके आदर्श एवं राष्ट्रभक्ति अनुकरणीय है। वह नवीन भारत के निर्माता के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता अखंडता के बेजोड़ शिल्पकार थे। उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इससे पहले आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने झारखंड विधानसभा के सामने स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री महतो ने कहा कि आजादी के लिए कड़ा संघर्ष करने वाले सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश के निर्माण में अहम योगदान दिया। भारतीय राजनीति में वे सदैव अनुकरणीय बने रहेंगे। वे दूरदर्शी और कुशल संगठक थे। उनकी सोच और व्यक्तित्व ने भारतीय राजनीति को एक दिशा प्रदान की है।

ये लोग थे मौके पर

मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, आजसू प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, एमके सक्सेना,  पूर्व डीआइजी सुबोध प्रसाद, सहित भरत काशी साहू, जेएन सिंह, उपेंद्र सिंह, सतीश कुमार, नरेश कुमार सिंह, कमला प्रसाद सिंह, गिरिंद्र मोहन गौतम आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version