अजय शर्मा
रांची। पैर में कांटी गड़ी है सर, आज तो पैसा मत लीजिए। हम गरीब आदमी हैं, मुश्किल से परिवार चलाते हैं। जो देते हो, सो दो। नहीं, तो नहीं जायेगा कोयला। चवन्नी भी कम नहीं लेंगे। झारखंड पुलिस के दारोगा मार्कंडेय मिश्र कोयला चोरों को यह धमकी दे रहे थे। रोड पर कोयला चोरी कर ले जानेवालों से पैसा वसूलने का वीडियो भी वायरल हो गया है। पाकुड़ के महेशपुर थाना में पदस्थापित दारोगा डुमरचट्टी चेक पोस्ट पर रात में कोयला ढोनेवालों को धमका रहे थे और पैसा वसूल रहे थे। करीब पांच घंटे तक कोयला चोरों से क्रमवार पैसे की वसूली की। जो पैसा कम देता था, उसे वह धमका भी रहे थे। 23 नवंबर को उनकी यह पूरी करतूत की रिकॉर्डिंग कर ली गयी। इस रिकॉर्डिंंग में कुछ शब्द साफ सुनाई पड़ते हैं। कुछ पार्ट में आवाज साफ है। एक साइकिल वाले ने उन्हें 10 रुपये कम दिये, तो दारोगा नाराज हो गये। पैसा फेंक दिया और कहा कि जो रोज देते हो, वही दो। दारोगा पिछले कई माह से चेक पोस्ट पर वसूली कर रहे हैं। जो पैसा नहीं देता, उसे आगे नहीं जाने देते। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी उसी जिले में सोनारपाड़ा चेक पोस्ट पर एक सप्ताह पहले पैसा वसूली करते जमादार विनोद मल्लिक कैमरे में आ गये थे। फिलहाल वह निलंबित हैं।
धनबाद में धंधे को लेकर धमका रहे हैं कारोबारी
धनबाद में कोयला कारोबारी धंधे को लेकर एक-दूसरे को धमकी दे रहे हैं। हर्ष सिंह के समर्थकों को भीम खान धमकी दे रहा है। दोनों की बातचीत का आॅडियो वायरल हो चुका है। इसमें कहा जा रहा है कि जो भी काम करेगा, अब उसे 500 रुपये प्रति टन की बजाय 650 रुपये देने होंगे। इस आॅडियो में कहा जा रहा है कि डीएसपी को प्रति टन अब 10 रुपये देने पड़ेंगे। खैरा माइंस में कोयला के काम को लेकर दो कारोबारी के बीच धमकी भरी बातचीत हुई। एक कह रहा है कि वह दीपक बाबू का आदमी है, तो दूसरा कहता है कि वह भी उन्हीं का आदमी है। शुरू से ही यहां रेट खुला हुआ है। 650 रुपये टन प्लस भाड़ा, ये तो देना ही होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version