बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रौबैक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। 78 वर्षीय अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। इस तस्वीर में अमिताभ सिग्नेचर फ्रेंच दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वह फेरी कोट पहने हुए है और बेड पर आराम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा-‘एक जमाने में… ऐसे भी दिन हुआ करते थे।’
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही फैंस उनके इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। इस उम्र में भी अमिताभ बच्चनअच्छे-अच्छे यंगस्टर को कड़ी टक्कर देते हैं। अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं।
अमिताभ बच्चन जल्द ही रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चेहरे’, अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म ‘झुंड’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की जोड़ी सात साल बाद फिल्म ‘मेडे’ में नजर आएंगी।