पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के मतदान में भी लोगों का भरपूर उत्साह देखने को मिला. बिहार में लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए पहुंच चुके थे. बिहार में दूसरे चरण के मतदान में 54 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए हैं.

बिहार विधानसभा 2020 के लिए तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी होनी है. बिहार चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के मतदान के लिए 54.15 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों ने जबरदस्त वोटिंग की थी. पहले चरण में 55.69 फीसदी मतदान हुआ था.

दूसरे चरण के मतदान में मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा वोट डाले गए. यहां 59.98 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा पटना जिले में सबसे कम वोटिंग हुई. जहां 48.24 फीसदी वोट डाले गए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version