विजय सिंह/अरविंद सिंह
एग्यारकुंड/चिरकुंडा। धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर निरसा पुलिस ने रविवार से कोयला तस्करी पर लगाम कसने के लिए छापामारी अभियान शुरू किया, जो रात भर जारी रहा। इस दौरान सोमवार को डीएसपी विजय कुशवाहा के नेतृत्व में निरसा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कोयला लदे सात ट्रकों को जब्त किया गया और चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस पूरे अवैध कारोबार के सरगनाओं और स्थानीय कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान में जुट गयी है। इस पूरे कारोबार के तार बंगाल से जुड़े बताये जा रहे हैं। इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा है।
सोमवार को निरसा के चार अलग-अलग स्थानों से सात ट्रकों को पकड़ा गया। इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार कुशवाहा ने किया। उनके साथ थाना प्रभारी सुभाष सिंह और मैथन ओपी प्रभारी दुग्गन टोपनो भी थे। ये ट्रक निरसा-गोविंदपुर के रास्ते एनएच-2 पर बिहार और यूपी रवाना होने के लिए तैयार थे। इन पर बंगाल के रानीगंज के पंडेशर और जमुनिया से निकाला गया अवैध कोयला लदा था। यह कोयला रॉयल इंटरप्राइजेज और आरबी इंटरप्राइजेज के फर्जी चालान से लोड किया गया था।
सरगना है लाला, अल्ला रक्खा है कारिंदा
इस पूरे अवैध कारोबार का सरगना बंगाल का लाला है। कोयला तस्करी का काम उसका दाहिना हाथ माना जानेवाला अल्ला रक्खा संचालित करता है। अवैध कोयला लदे ट्रकों को चेक पोस्ट से पार कराने के लिए वह गोपनीय कोड या 20 रुपये के नये नोट का इस्तेमाल करता है। पुलिस ने छापामारी की और ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया।
मलेशिया में छिपा है लाला
लाला मलेशिया में छिपा है और वहीं से तस्करी का नेटवर्क चलाता है। उसके सिंडिकेट में दर्जनों युवा काम करते हैं। इनमें से कई युवक आपराधिक पृष्ठभूमि के भी हैं।
पूछताछ जारी है : डीएसपी
निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोयला लदे सात ट्रक पकड़े गये हैं। उन पर करीब 266 टन कोयला लदा है।
धनबाद में कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Previous Article27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर वैश्य मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा
Next Article बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 54.15% मतदान