उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) पीड़ित एलएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी कमरूद्दीन को हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 2 अन्य आरोपी फरार हैं. दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की गई हैं. पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम कर रहे हैं. आज शाम 5 बजे तक एसपी क्राइम उच्चाधिकारियों को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट सौंपेंगे.

सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा गया

बता दें दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या से पहले लिखकर सुसाइड नोट छोड़ा था. पुलिस में हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास आगरा ये सुसाइड नोट भेजा है. माना जा रहा है कि पीड़िता के स्कूल व कॉलेजों से सुसाइड नोट राइटिंग का मिलान हो सकता है. सुसाइड नोट में पुलिस पर दुष्कर्म आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए थे. माना जा रहा है कि जल्द ही बाकी अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. सीओ और थाना प्रभारी भी सवालों के घेरे में हैं.

24 को दर्ज कराई थी एफआईआरबता दें 24 अक्टूबर को अनूपशहर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मृतक ने तहरीर में 16 अक्टूबर को गैंगरेप होने की घटना का जिक्र किया था. नामजद आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.

सुसाइड नोट में लिखा दर्द

सुसाइड नोट में युवती के लिखे के मुताबिक 16 अक्टूबर को कमरुद्दीन ने उसे बहला-फुसलाकर मिलने के लिए बाहर बुलाया और अपने दोस्तों के साथ उठाकर ले गया. इसके बाद कमरुद्दीन और उसके दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 24 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. इंसाफ नहीं मिलता देख पीड़ित युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका के पिता ने बताया कि तीन युवकों ने उनकी बेटी के साथ गलत काम किया था लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इससे क्षुब्ध होकर उनकी बेटी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली.

इस पर बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है. सोमवार को पीड़िता के द्वारा आत्महत्या के बाद मुकदमे के विवेचक (IO) को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही अनूपशहर कोतवाली के इंस्पेक्टर और अनूपशहर सीओ की एसपी क्राइम के द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट देने के आदेश किए गए हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version