भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के दिवाली संदेश को लेकर उठे विवाद पर सफाई देने के लिए आईपीएल (IPL) की उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मोर्चा संभाल लिया है. दरअसल, विराट कोहली ने दिवाली संदेश (Diwali Massege) में लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की थी. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर दोगलेपन का आरोप लगाते हुए कहा था कि आईपीएल के दौरान अपने जन्मदिन पर तो कोहली ने खुद आतिशबाजी की थी और अब दिवाली पर पटाखे न जलाने की सलाह दे रहे हैं.
कोई आतिशबाजी नहीं की गई
इसी मामले में अब इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. इसमें कहा गया है कि कोहली के जन्मदिन पर किसी तरह की आतिशबाजी नहीं की गई थी. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने ये भी कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर उसका नजरिया एकदम स्पष्ट है.
आरसीबी ने ट्वीट में लिखा, उम्मीद है आपने परिवार और दोस्तों के साथ शांतिपूर्ण और खुशनुमा दिवाली मनाई होगी. हम ये बताना चाहते हैं कि आरसीबी के हालिया वीडियो में जश्न के दौरान जो आतिशबाजी दिखाई गई थी वो यूएई के पुराने फ्लैग डे सेलीब्रेशन की फुटेज थी. आरसीबी पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है जैसा कि हम पिछले कई सालों से करते भी आ रहे हैं. बता दें कि आईपीएल में आरसीबी ने इस साल प्लेआफ में जगह बनाई थी, लेकिन कप्तान विराट उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे.
27 नवंबर से वनडे सीरीज
फिलहाल विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के दो महीने लंबे दौरे पर है. टीम सिडनी में क्वारंटीन है. दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा. फिर 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी.