देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 86 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 281 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 86,36,012 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 512 लोगों की मौत हो गई। अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,27,571 तक पहुंच गई है।
बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,94,657 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अब तक 80,13,784 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 10 नवम्बर को 11,53,294 टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 12,07,69,151 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version