जमशेदपुर। साइबर ठग सरगना मानगो निवासी राहुल कुमार केशरी को साइबर अपराध शाखा बिस्टुपुर थाना की पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। ठगी के पैसे से वह बैंकाक और थाइलैंड में भी रह चुका है। विगतa जनवरी में उसके तीन सहयोगी पकड़े गये थे। उसके सहयोगी महेश पोद्दार के घर से 13 लाख रुपये बरामद हुए थे। राहुल का पासपोर्ट, मोबाइल, लैपटॉप, टैब, चार एटीएम, पैन कार्ड और अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किये हैं।
फर्जी वेबसाइट बनाकर पांच करोड़ की ठगी
नामी गिरामी आॅनलाइन कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर राहुल केशरी और उसके गिरोह ने पांच करोड़ से अधिक की ठगी की है। उसके बैंक खाते को फ्रिज किया गया है। एसएसपी एम तमिल वानन ने बताया कि आरोपित ब्रांडेड कंपनी के सामान के नाम पर गूगल और अन्य एप में विज्ञापन डालकर लोगों को नकली सामान आपूर्ति कर रुपया वापस करने के नाम पर बैंक खाता, एटीएम कार्ड नंबर, क्यू आर कोड, सीवीसी नंबर और एटीएम कार्ड क्लोन कर ठगी करता था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version