दुमका। झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा है कि जनता काम के आधार पर वोट देती है, ना कि परिवार के आधार पर। बीजेपी के नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी पर गुरुजी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गुरुजी ने कहा है कि बीजपी के नेता सिर्फ राजनीति करने के लिए अटपटा बयान दे रहे हंै। इस तरह के बयानों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। जनता सब कुछ जानती है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता सरकार गिरने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस तरह के बयान से सरकार की सेहत पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। कल तक जो लोग उन्हें पिता तुल्य मानते थे, वहीं आज अनर्गल बयान दे रहे हैं। लेकिन सरकार अपना काम कर रही है और मजबूती से जनहित में कार्य करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version