चंद्रपुरा। एनडीए के प्रतिनिधियों द्वारा आवाज उठाने पर हेमंत सरकार सरना कोड को लेकर सजग हुई है। राज्य सरकार अब तक पूरी तरह से विफल साबित हुई है। पिछले दस महीने में राज्य सरकार किसी भी मामले पर केंद्र सरकार से बात नहीं की। इस उपचुनाव के परिणाम के बाद सरकार गिरे या नहीं, लेकिन सरकार का मनोबल गिरना तय है। आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने दुग्दा में आयोजित सभा में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य की बदहाली के लिए कांग्रेस और झामुमो पूर्ण रूप से जिम्मेवार है। उन्होंने राज्य सरकार से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य संबंधी बुलेटिन समय-समय पर जारी करने की मांग की। एनडीए द्वारा कराये गये पंचायत चुनाव से लोकतंत्र मजबूत हुआ। राज्य सरकार ने पिछले 10 महीने में एक भी चुनावी वादे पूरे नहीं किये। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार में एक रुपये में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा बंद कर दिया गया। वर्तमान सरकार में कई जन कल्याणकारी योजनाओं को ठंढे बस्ते में डालने का काम हुआ है। मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक ढुल्लू महतो, इंद्रजीत महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, देवशरण भगत, नवीन महतो, चंद्रशेखर महथा, मनोज कुमार दास आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version