पटना। विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बावजूद भाजपा गठबंधन धर्म का निर्वाह करेगी। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। बुधवार को पार्टी की चुनाव समिति की बैठक के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि एनडीए की जीत ने राज्य में सत्ता विरोधी लहर के दावों को नकार दिया है। नीतीश कुमार पहले की तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि इस जीत ने सत्ता विरोधी लहर के दावों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए विधायक दल की बैठक शुक्रवार को होगी, जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना जायेगा।
नीतीश ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री : भाजपा
Previous Articleकाम करेंगे, तो आशीष भी जरूर मिलेगा : पीएम
Next Article सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव विधानसभा में पारित
Related Posts
Add A Comment