राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन के औपचारिक बदलाव के गवाह बने। सेरेमोनियल आर्मी गार्ड बटालियन के रूप में अपना साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पहली गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन ने आज सिख रेजिमेंट की छठी बटालियन को प्रभार सौंप दिया।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, सेना की विभिन्न इन्फैंट्री इकाइयां रोटेशन के आधार पर राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल आर्मी गार्ड के रूप में कार्य करती हैं। सेना गार्ड बटालियन विभिन्न महत्वपूर्ण आयोजनों जैसे गणमान्य व्यक्तियों के लिए सम्मान समारोहगणतंत्र दिवस परेडस्वतंत्रता दिवस परेडबीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के अलावा राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल गार्ड ड्यूटी करती है।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, समारोह के बाद पहली गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन और सिख रेजिमेंट की 6वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर राष्ट्रपति से मिलेंगे। राष्ट्रपति निवर्तमान बटालियनपहली गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन के साथ भी बातचीत करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version