रांची। बुधवार राजधानी रांची में जेपीएससी अभ्यर्थियों पर एक दिन पहले को अपराह्न 5:00 बजे राजधानी रांची में जेपीएससी अभ्यर्थियों पर कल हुए लाठीचार्ज के विरोध में मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में छात्र नेता अमित यादव, देवेंद्र महतो और साथ ही साथ फिरायालाल चौक में आजसू नेता ज्ञान सिन्हा एवं आजसू महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह के नेतृत्व में आजसू के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार का विरोध जताया गया। सीमा सिंह ने फिरायालाल में सभा को संबोधित करते हुए कहा सरकार को छात्रों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए ना कि उनकी आवाज को दबाने का प्रयास, छात्र समाज और देश का भविष्य है अतः, जल्द से जल्द जो भी धांधली हुई है उसकी जांच कर, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर बापू वाटिका के समक्ष हुए पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित यादव एवं देवेंद्र महतो ने कहा जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को रद्द कर पुनः परीक्षा लिया जाए ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सके। दोनो ही स्थानों पर छात्रों और जेपीएससी परीक्षा परिणाम का विरोध कर रहे भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।