नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कजाकिस्तान में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओे) सदस्य देशों के मुखियाओं (सीएचजी) की वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।विदेश मंत्रालय के अनुसार एससीओ की सीएचजी बैठक सालाना आयोजित की जाती है और यह संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित रहती है। इसमें वार्षिक बजट को भी मंजूरी दी जाती है। बैठक में एससीओ सदस्य देशों के एचओज, पर्यवेक्षक देश, एससीओ के महासचिव, एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान और अन्य आमंत्रित अतिथि देश शामिल होंगे। भारत इस क्षेत्र में विभिन्न एससीओ गतिविधियों और संवाद तंत्रों के साथ-साथ एससीओ ढांचे के भीतर अन्य बहुपक्षीय सहयोग में सक्रिय भूमिका में रहता है।
देशों के प्रमुखों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री
Previous Articleजेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में आजसू पार्टी और छात्रों ने किया विरोध
Next Article अंबानी के बराबर अडाणी, दोनों की दौलत 6.63 लाख करोड़