धनबाद। देह व्यापार की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित एक होटल में छापेमारी कर होटल संचालक के साथ दो युवक और एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में मीडिया को कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार कमल होटल में रोजाना लड़के-लड़कियों का आना-जाना लगा रहता है। दुकानदारों ने बताया कि इस होटल में ठहरने वाली ज्यादातर लड़कियां पश्चिम बंगाल से यहाँ आती है। पुलिस द्वारा उक्त होटल में पहले भी इस तरह की छापेमारी की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को खंगालने में जुटी है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version