नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने केरल के संघ के कार्यकर्ता ए संजीत के परिजनों से मुलाकात की है जिसकी हाल ही में पलक्कड़ जिले में कथित रुप से ह्यसोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआइ)ह्ण के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी है। वैद्य ने गुरुवार को जारी एक वक्तव्य में इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि संघ संजीत के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों से स्पष्ट है कि स्वयंसेवकों की हत्या में सत्तारूढ़ सीपीएम और इस्लामी ताकतों की साठगांठ साफ नजर आती है। हम इस मामले में निष्पक्ष जांच और हिंसा के अपराधियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाकर दंडित करने की मांग करते हैं। सह सरकार्यवाह ने कहा कि केरल की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार निशाना बनाकर की जा रही इन हत्याओं को रोकने में विफल रही है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि अगर सीपीएम सरकार के तहत न्याय नहीं मिलता तो वह इस मामले में हस्तक्षेप करे। हम ए संजीत की हत्या की विस्तृत एनआईए जांच की भी मांग करते हैं क्योंकि अपराधियों के आतंकवादी से संबंध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों पीएफआई के आतंकवादी कनेक्शन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जांच करे। आतंकवादी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन समाज में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति को नष्ट करने के एकमात्र उद्देश्य से काम करता है। उल्लेखनीय है कि केरल में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय संजीत की सुबह नौ बजे उनकी पत्नी के सामने हत्या कर दी गई थी। हत्या में इस्लामी संगठन ह्यपॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडियाह्ण (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा ह्यसोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडियाह्ण (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का संदेह है।