1984 बैच के गुजरात कैडर के आइपीएस अधिकरी राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) निदेशक की नयी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी पद से सेवानिवृत्त होने के तीन दिन पहले बीते 28 जुलाई को गृह मंत्रालय ने उन्हें दिल्ली पुलिस का आयुक्त बना नयी जिम्मेदारी सौंपी थी। साथ ही उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया था। दिल्ली पुलिस में अभी उनके तीन महिने ही पूरे हुए है और अब उनको आइबी निदेशक की जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा हो रही है।

बीएसएफ से पहले अस्थाना सीबीआइ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में प्रमुख पद पर रह चुके हैं। आइबी में वर्तमान में 1984 बैच के ही असम-मेघालय कैडर के आइपीएस अधिकारी अरविंद कुमार निदेशक हैं। चर्चा है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार राकेश अस्थाना भी आइबी जाना चाह रहे हैं, क्योंकि हाल में सरकार द्वारा जारी नये नियम के मुताबिक रॉ, आइबी, सीबीआइ, ईडी व एनआइए में बेहतर काम करने पर इनके प्रमुख को पांच साल तक सेवा विस्तार दिया जा सकता है। सेवा विस्तार देना सरकार पर निर्भर करता है। दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों में बार-बार सेवा विस्तार नहीं दिया जा सकता है। अस्थाना बेहतर अधिकारी माने जाते हैं। बहुत कम समय में उन्होंने दिल्ली पुलिस में कई बड़े व बेहतर फैसले लिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version