देवघर। अल्पसंख्यक कल्याण, कला संस्कृति, खेलकूद, पर्यटन, युवा कार्य और निबंधन विभाग मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जभागुड्डी, सोनाजोरी एवं कारीपहाड़ी में दो वर्ष बाद आयोजित जतरा कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमारी झारखण्डी परंपरा और संस्कृति का एक बहुत बड़ी झलक जतरा में देखने को मिलती है। आदिवासी समाज ने हमारी झारखण्डी संस्कृति को जीवित रखा है। आदिवासी समाज हमारे जल, जंगल, जमीन के रक्षक एवं पूजक हैं। उनसे हमे प्रकृति प्रेम एवं संरक्षण सीखना चाहिए। झारखण्ड को समृद्ध बनाने एवं झारखण्डी अस्मिता की रक्षा के लिए मैं और हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने जतरा के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।