– टी. पी. औसेफ सहित 10 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा सहित 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति से सम्मानित होने वालों में नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स) प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने इसके अलावा उत्कृष्ट कोचों के लिए लाइफ-टाइम श्रेणी में टी. पी. औसेफ (एथलेटिक्स), सरकार तलवार (क्रिकेट), सरपाल सिंह (हॉकी), आशान कुमार (कबड्डी) और तपन कुमार पाणिग्रही (तैराकी) को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया।

इसके अलावा नियमित श्रेणी में राधाकृष्णन नायर पी (एथलेटिक्स), संध्या गुरुंग (बॉक्सिंग), प्रीतम सिवाच (हॉकी), जय प्रकाश नौटियाल (पैरा शूटिंग) और सुब्रमण्यम रमन (टेबल टेनिस) को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version