आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को इंटरनेशनल पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि समाज के विकास में मिशन संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों में जो शैक्षणिक और बौद्धिक विकास हुआ है, इसमें कहीं न कहीं मिशन संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस दौरान सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले गरीब जरूरतमंद परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें।
संस्था आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कर रही कार्य
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इंटरनेशनल पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च विगत 100 साल से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, जरूरतमंद, पिछड़े कमजोर तथा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। आज मैं इस मंच के माध्यम से आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की कमी है। वैसे क्षेत्रों में मिशन संस्थाओं ने सकारात्मक कार्य कर मील का पत्थर स्थापित करने का काम कर दिखाया है।
मिलजुल कर झारखंड को विकसित राज्य बनायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा प्रयास रहा है कि हम सभी लोग मिलजुल कर इस राज्य को विकसित राज्य बनाने की ओर आगे बढ़ायेंगे। झारखंड के लोग सरल स्वभाव के होते हैं। कभी-कभी इनके इस स्वभाव का दुरुपयोग भी किया जाता है। यहां के लोग सरल तथा सीधे स्वभाव के होने के कारण कार्यपालिका के मकड़जाल को नहीं समझ पाते हैं और सरकार की भावी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, हमें उनके साथ खड़े रहने की आवश्यकता है। देश की 42 प्रतिशत खनिज संपदा झारखंड में निकलता है। झारखंड की संपदा देश में रोशनी तथा देश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण काल में झारखंड ने पूरे देश में किया उदाहरण पेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने के महज कुछ दिनों बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण चुनौती बन कर सामने आ खड़ी हुई। राज्य सरकार ने पूरी तत्परता के साथ झारखंड के मजदूर, किसान, जरूरतमंदों सहित सभी वर्गों के लोगों को राहत पहुंचायी। मजदूरों को अपने घरों पर ही रोजगार उपलब्ध कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य की परंपरा, संस्कृति और प्राकृतिक व्यवस्थाओं के मद्देनजर कार्य योजना तैयार की।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने की अपील
मुख्यमंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले चिह्नित गरीब जरूरतमंद परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए हम सभी को मिल कर कार्य करने की जरूरत है। आप सभी लोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को एक-एक जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम करें, ताकि लोगों में सरकार के प्रति विश्वास जगे।