• जनता की समस्याओं के लिए आजसू पार्टी बार-बार आंदोलन करती रहेगी : रामदुर्लभ सिंह मुंडा

आजाद सिपाही संवाददाता
बुंडू। तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के आठ सूत्री जनहित मुद्दों को लेकर आजसू पार्टी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन रंग लाया और प्रशासन के संतोषजनक आश्वासन के बाद आजसू के नेता-कार्यकर्ताओं ने अपना आमरण अनशन समाप्त किया। दो बार की वार्ता विफल होने के बाद बड़े अधिकारियों की पहल पर रांची से जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार आये तथा आश्वासन दिया कि बुंडू के कारोबारी बालू तुंजू स्टॉक से उठायेंगे। साथ ही यह भरोसा दिया कि प्रशासनिक आधिकारी और पुलिस बालू गाड़ियों को तंग नहीं करेंगे। संतोषजनक आश्वासन मिलने के बाद अनशन कारी माने। डीएमओ ने अपने हाथों से जूस पिलाया और अनशन तुड़वाया। इस तरह आजसू पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं का तीन दिनों से चल रहा आमरण अनशन सोमवार को तीसरे दिन समाप्त हो गया। बता दें कि आमरण अनशन पर बैठे बारह अनशन कारियों मे से तमाड़ विधानसभा प्रभारी राम दुर्लभ सिंह मुंडा की हालत बहुत ही नाजुक हो गयी थी। उनका बीपी 180 हो गया था। उन्हें एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया तथा बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल रांची ले जाने की सलाह दी गयी। लेकिन राम दुर्लभ सिंह मुंडा ने कहा कि मैं आमरण अनशन पर बैठा हूं और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, मैं कहीं नहीं जाऊंगा। इधर जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी शांडिल की भी हालत नाजुक थी। बुंडू के बीडीओ और थाना प्रभारी राम दुर्लभ सिंह मुंडा को सदर अस्पताल रांची ले जाना चाहते थे, लेकिन अनशन कारियों के विरोध के सामने उन्हें झुकना पड़ा। बिगड़ती तबीयत को देखकर सभी आमरण अनशनकारियों को सलाइन चढ़ायी गयी। बुंडू अस्पताल के प्रभारी सहित चिकित्सकों का दल इनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहा था। आमरण अनशनकारियों की हालत की गंभीरता को देखते हुए एडीएम रामवृक्ष महतो, एसडीओ बुंडू एवं डीएसपी आमरण अनशन पर पहुंचे और उनसे वार्ता की। जब सरकार के वरीय अधिकारियों की पहल पर रांची से डीएमओ पहुंचे और उन्होंने बालू उठाव के बारे में संतोषजनक आश्वासन दिया, तो अनशनकारी माने और उन्होंने अपना अनशन समाप्त किया।

जन समस्याआें को लेकर हम बार-बार आवाज उठायेंगे: रामदुर्लभ सिंह मुंडा
अनशन समाप्त होने के बाद आजसू पार्टी के नेता और तमाड़ से आजसू के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रामदुर्लभ सिंह मुंडा ने कहा कि बुंडू और तमाड़ की जनता की एकजुटता और आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं के संगठित होने के कारण ही प्रशासन ने संतोषजनक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जब-बार बुंडू और तमाड़ क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए आंदोलन करना पड़ेगा, हम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन से ही आजसू उपजा है और लोगों के हित में काम करना ही आजसू का उद्देश्य है। उन्होंने आजसू पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं-नेताओं और बुंडू और तमाड़ की जनता का आभार व्यक्त किया है। एक अनशनकारी राज किशोर कुशवाहा ने कहा कि जब तक बालू गाड़ी नहीं चलती है, तब तक मैं अपना अनशन नहीं तोडूंगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version