राजधानी सहित राज्यभर में साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. आये दिन ठगी की खबरें सामने आती रहती हैं. मगर अब साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे प्रशासनिक पदाधिकारियों के नाम पर साइबर ठगी करने से भी नहीं झिझक रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने आईएएस वंदना दादेल की व्हाट्सएप में प्रोफाइल फोटो लगाकर ठगी करने का प्रयास किया है. आईएएस वंदना दादेल वर्तमान में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव हैं.

धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी
इस मामले को लेकर आईएएस वंदना दादेल ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अज्ञात व्यक्ति आईएएस वंदना दादेल की जान पहचान वाले व्यक्ति से अमेजॉन पे यूज करने की सलाह दे रहा था और उससे पैसे भेजने की बात बोल रहा था. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version