रांची। अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी से समन भेजे जाने के बाद विधायक सरयू राय ने बुधवार को ट्वीट करके एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी पूछताछ करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार से ज्यादा रघुवर सरकार के समय में भ्रष्टाचार हुआ था।

सरयू राय ने कहा कि ईडी ने झारखंड के भ्रष्टाचार के मामले में दो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया है। दोनों चार्जशीट बताते हैं कि भ्रष्टाचार और अवैध कमाई 2020 से 2022 से ज्यादा 2015 से 2019 के बीच हुई। उस समय रघुवर दास की सरकार थी। उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल मामले में तो पूरी काली कमाई 2013-19 के बीच हुई है, जबकि पंकज मिश्रा मामले में पीरपैंती से बिना चालान रेलवे रैक से दो तिहाई काली कमाई 2015-19 के बीच हुई है। ईडी थ्री आर (रघुवर, राजबाला और राकेश चौधरी) से पूछताछ भी करे। उन्होंने भाजपा से भी इसपर संज्ञान लेकर भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक अक्टूबर को भी सरयू राय ने ईडी के चार्जशीट के हवाले से कहा था कि रांची के पल्स अस्पताल में लगा आईएएस पूजा सिंघल का अवैध धन हेमंत सरकार में नहीं, बल्कि रघुवर सरकार में कमाया हुआ था। 27 सितंबर को भी उन्होंने कहा था कि 1000 करोड़ के खनन घोटाला के चार्जशीट में नाम आने के बाद ईडी रघुवर दास और हेमंत सोरेन को समन करे। उन्होंने दोनों से पूछताछ करने की मांग की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version