रांची। नगड़ी थाना पुलिस ने व्यवसायी और जमीन कारोबारी के बीच दहशत फैलाने पहुंचे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तापस गांव में तीन बम बरामद किया है। पुलिस ने नों जिंदा बम को डिफ्यूज कर दिया है। हालांकि मौके से तीन अपराधी फरार हो गए।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपित इलाके में जमीन कारोबारी और व्यवसायी के बीच दहशत फैलाने की फिराक में था। गुप्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर तीन बम बरामद किए गए से डिफ्यूज कर दिया गया। पुलिस अन्य आरोपित की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version