रांची। राजधानी रांची में दिन प्रतिदिन ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। शहर वासियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक बार फिर से अधूरे कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन फ्लाइओवर बनने से पहले जो डायवर्सन बनना जरूरी था, उस पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए डायवर्सन लोगों के लिए राहत नहीं मुसीबत का सबब बन गया है। अधिकारियों के अनुसार यह स्थिति दिसंबर तक यूं ही बनी रहेगी।
मालूम हो कि कांटाटोली फ्लाइओवर बनाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया था। इस कार्य को एक बार फिर शुरू किया गया और सरकार के निर्णय को धरातल पर उतारने के लिए फ्लाइओवर का कार्य शुरू कर दिया गया। फ्लाइओवर निर्माण का प्रस्ताव 2016 में आया था। वहीं फ्लाइओवर के निर्माण कार्य की शुरूआत 40 करोड़ से हुई थी और अब इसका कुल खर्चा 224 करोड़ तक पहुंच गया है। उसके बाबजूद अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
इस डायवर्सन पर चलते हुए लोग हिचकोले खाते चलने को मजबूर हैं। इन सड़कों पर चलनेवालों का जरा भी ध्यान भटका तो हादसा होना तय है। लोगों का कहना है कि किसी भी फ्लाइओवर को बनाने से पहले उसके डायवर्सन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है, जिस वजह से गाड़ियां भी खराब हो रही हैं, वहीं ट्रैफिक जाम के कारण गाड़ियां भी रेंग रही हैं।