आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने छापामारी के दौरान पिछले चार नवंबर को कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के घर मिले दस्तावेज की मांग आयकर विभाग से की है। इडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दस्तावेज देखने के बाद ही आगे तय किया जायेगा कि इसमें इडी जांच संभव है या नहीं।
बता दें कि आयकर विभाग ने चार नवंबर को 70 ठिकानों पर छापामारी की थी। इसमें बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और पोड़ैयाहाट के कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के दो दर्जन ठिकानों पर छापामारी की गयी थी। इन दोनों विधायकों के सरकारी आवास को भी आयकर अधिकारियों ने खंगाला था। इन दोनों के यहां से मिले निवेश से संबंधित दस्तावेज, बैंक लॉकर और नकदी के संबंध में पूरा विवरण मांगा है।
वहीं बेरमो में ही लक्खी सरदार और अजय सिंह के घर भी छापामारी हुई थी। इसके अलावा प्रदीप यादव के नजदीकी एसएन यादव के यहां 40 लाख रुपये नकदी मिली थी। वही अजय सिंह के यहां से 70 लाख रुपयो कैश बरामद किया गया था। बरामद दस्तावेजों के अध्ययन के बाद इस पूरे मामले में इडी आगे की कार्रवाई करेगा।
इनसे जुड़े हैं सभी 70 ठिकाने
- कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह का बेरमो, रांची और पटना स्थित आवास।
- बेरमो और रांची में कोयला एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अजय सिंह का आवास तथा कार्यालय
- अनूप सिंह के करीब लक्की सरदार उर्फ लक्की सिंह का बेरमो स्थित आवास।
- गोड्डा में प्रदीप यादव, उनके करीबी होटल स्काई ब्लू के मालिक श्यामाकांत यादव आदि से जुड़े सात ठिकाने।
- दुमका में नगर परिषद् उपाध्यक्ष सह पीएचइडी के ठेकेदार विनोद लाल का आवास।
- रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान काली नगर स्थित पूर्व बीडीओ सह पूर्व खनन पदाधिकारी आनंद मोहन ठाकुर के आवास।
- लौह अयस्क खनन सहित विभिन्न कारोबार से जुड़े झारखंड के एक बड़े कारोबारी शाह ब्रदर्श के चाईबासा में यूरोपियन क्वार्टर मोहल्ला स्थित आवास।
- जमशेदपुर में सर्किट हाउस स्थित राजकुमार शाह का आवास (श्रीनिवास)।
- आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा-कांड्रा रोड पर इंपीरियल आटो का स्कोडा शोरूम।
- पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड प्लांट।
- चाईबासा के सदर बाजार स्थित शाह ब्रदर्श का कार्यालय।
- नोआमुंडी स्थित करमपदा आयरन ओर माइंस एवं आम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़े कारोबारी कैलाश वर्मा के विंगलात गांव स्थित आवास।