नामपेन्ह । कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में आयोजित 19वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। इसके संबंध में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “कंबोडिया में आसियान गाला डिनर के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ गर्मजोशी से बातचीत।” विदेश मंत्री जयशंकर इस समय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के लिए कंबोडिया की यात्रा पर हैं। इस दौरान जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से भी मुलाकात की।इससे पहले जयशंकर ने कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय चर्चाएं भी कीं। इस दौरान इन देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया गया।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर
Previous Articleखनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नौ ट्रक किए जब्त
Next Article राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के आदेश पर छिड़ी बहस
Related Posts
Add A Comment