आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने तीखी टिप्पणी की है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि धौंस देने की आदत से मन नहीं भरा, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक-एक को देख लेने की धमकी पर उतर गये हैं। मरांडी ने कहा कि किस-किस को और कहां-कहां देखियेगा हेमंत जी। अपने विनाश के कुछ समय पहले रावण ने मारीच से कहा था कि एको अहं, द्वितीयो नास्ति, न भूतो न भविष्यति यानी कि जो है बस मैं ही हूं, मेरे जैसा ना कोई पहले आया था और ना भविष्य में आयेगा। इसके बाद रावण के अहंकार और उसके अधर्म के साम्राज्य का क्या हुआ, वो एक इतिहास है।
एक-एक को देख लेने की धमकी देने लगे हैं हेमंत सोरेन : बाबूलाल मरांडी
Related Posts
Add A Comment