खनन घोटाले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन भेजा है. उन्हें 3 नवम्बर को ईडी कार्यालय में बुलाया गया है. इसके साथ ही एक बार फिर झारखंड का सियासी तापमान बढ़ गया है. ईडी के इस समन के बाद जहां राज्य की सत्ताधारी गठबंधन ने आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पर हाई प्रोफाइल मीटिंग बुलाई है वहीँ भाजपा के बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाल दिए हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को ईडी ने खनन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है. इसके बाद आज अचानक मुख्यमंत्री ने सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की आपात बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही सभी विधायकों से संपर्क साधा जा रहा है. दीपावली और छठ पर्व को लेकर लगभग सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं. मुख्यमंत्री आवास से सभी दलों के विधायक दल के नेता को कह दिया गया है कि वे अपने विधायकों को बैठक के लिए बुलाएं. हालांकि अचानक बुलाई गयी इस बैठक का विषय क्या है इसपर कोई कुछ खुलकर नहीं कह रहा है लेकिन ये बात तो साफ़ है कि यह बैठक ईडी के मुख्यमंत्री को भेजे गए समन को लेकर ही बुलाई गयी है.
बाबूलाल और दीपक प्रकाश दिल्ली में
इधर, राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज अहमदाबाद जायेंगे और वहां वह देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे. इधर बाबूलाल मरांडी मंगलवार को ही दिल्ली गए हैं. उनका दिल्ली प्रवास छह नवम्बर तक का है. बताया जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री से मुलाक़ात करेंगे. कहा यह जा रहा है कि पार्टी के भावी राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर दोनों नेता केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे. लेकिन चर्चा यह है कि मुख्यमंत्री को ईडी का समन मिलने के बाद से ही राज्य में भाजपा भी रेस हो गयी है. इसी मुद्दे पर दोनों नेताओं की राष्ट्रीय नेतृत्व से भी बात होनी है.