रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 10 लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक माह देश के सभी राज्यों के विभिन्न शहरों में रोजगार मेला का आयोजन कर विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।
22 नवंबर को 71 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र
रोजगार मेला के प्रथम चरण में पूरे भारत में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया वितरित किया गया था। राेजगार मेला के द्वितीय चरण का आयोजन 22 नवंबर को देश के 45 स्थानों पर किया जा रहा है जिसमें 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देना है।
रांची के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में रोजगार मेला का होगा आयोजन
रांची में रोजगार मेला का आयोजन सेम्बो स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में होगा। इसका आयोजन सुबह 9.30 बजे से आरंभ होगा। रांची में 170 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाए युवाओं के मिलेगा नियुक्ति पत्र
इसमें भारतीय रेलवे से 62, एसएलबीसी से 19, सीआइएसएफ से 20, इएसआइसी से 06, आइटीबीपी से आठ, एसएसबी से 39, असम राइफल से 16 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है।
रोजगार मेला के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता व्यवस्था
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के डीआइजी बीएस शर्मा ने कहा कि आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को समय से पूर्व सभी दस्तावेज के साथ उपस्थित रहने को कहा है।