रांची | हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ अभियान के तहत भाजपा ने जिला मुख्यालय का घेराव किया. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. इससे पहले मोरहाबादी मैदान में इकट्ठे होकर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता समाहरणालय का घेराव करने निकले. सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से भारी संख्या में जवान तैनात किये गये थे. भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेडियम रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचे.
आक्रोश-प्रदर्शन में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है. पूरे राज्य में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. सरकार को गद्दी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. आक्रोश प्रदर्शन में रांची विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल, नवीन जायसवाल, सांसद आदित्य साहू, संजय सेठ, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदीप वर्मा समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.