रांची। रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में एक युवती की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। आईएसएम चौक स्थित नदी के पास गुरुवार को उसका शव मिला। उसकी शिनाख्त अबतक नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों ने सुबह युवती का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया। युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है या किसी और विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। मौके पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार जांच पड़ताल कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version